ऑनलाइन हिन्दी वर्ग पहेली क्रमांक 79
Online Hindi Crossword Puzzle - http://vargapaheli.blogspot.com/
1 | 2 | |||||||||
3 | 4 | 5 | ||||||||
6 | 7 | 8 | ||||||||
9 | 10 | |||||||||
11 | 12 | |||||||||
13 |
3. भोजन के बाद हाथ मुँह धुलवाना और कुल्ली कराना
4. अंकुर फूटना, अंकुरित होना
6. समेटना, एकत्रित करना, इकट्ठा करना, बटोरना
7. चसकना, चिलकना, टहकना, डबकना, चबकना; रह-रहकर पीड़ा देना
9. कथन, वचन, बात
10. ना; सूख कर सिकुड़ना तथा कड़ा हो जाना
11. गले लगाना, गले मिलना, आलिंगन करना
12. गायकी, गीत प्रस्तुति, नग़माकारी
13. वाक़यात, वाक्या, प्रघटना
2. व्यायाम कराना, अभ्यास कराना,
4. आँख में अंजन लगवाना
5. पुर्जों को दृढ़ करके बैठाना, बंधन दृढ़ करने के लिए डोरी आदि खींचना
6. समवाना, भरवाना, पुरवाना
8. सौगंध खाना
9. कहने का काम दूसरे से कराना
10. अँकाना; अँकाने का काम दूसरे से कराना
11. अँकवाना
12. गड्ढ़ा खोदकर उसमें कुछ रखकर मिट्टी से ढकना
----
पहेली क्रमांक 78 का हल: